शादी के 8 दिन बाद रहस्यमयी परिस्थितियों में विवाहिता की हुई हत्या

छितौनी गांव में शुक्रवार की रात 1बजे आरती पाल 26 वर्ष जिसकी शादी अभी 9 मई को भटौली दुर्गा मंदिर से राजू पाल से हुआ था।उसका मायका रतनूपुर चंदवक जौनपुर है।वह मड़ई में सोई हुई थी उसकी हत्या कर दी गई। बताया गया है कि राजू पाल की यह तीसरी शादी थी। शादी के बाद पत्नी से आये दिन मारपीट भी होता था ।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पं दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल मर्चरी भेजा। वहीं गांव के लोगों ने बताया कि इससे पहले भी राजू अपनी बहन के प्रेमीट कर आया था। 

वहीं उन्होंने बताया कि शादी संध्या पाल के से साथ हुई थी उसके साथ भी मारपीट करता था इसको छोड़कर अपने मायके चली फिर राजू ने दूसरी शादी पुष्पा पाल जो अदलहाट की रहने वाली है उसके साथ किया था उसके साथ शराब पीकर मारपीट करने के चलते वह भी इसे छोड़कर चली गई। उसके बाद इसने नीतू से शादी की और शादी के 8 दिन बाद ही नीतू की हत्या कर दिया। मौके पर डीसीपी वरुणा एडिशनल एसपी प्रमोद सिंह व नीतू , एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि हत्या उसी के पति ने ही की है।लाठी डंडे से पीट कर मार डाला है। मृतिका के पति को हिरासत में लिया गया है।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post