बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव के प्रांगण में गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा प्रखण्ड कोतवाली के सहायक उप नियंत्रक के सूचीबद्ध निर्देशन पर ‘‘मॉक ड्रील’’ का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत छात्र/छात्राओं व सभी शिक्षक, कर्मचारियों को हवाई हमले की पूर्व सूचना, उससे बचाव की तैयारी के सम्बन्ध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें यह बताया गया कि हवाई हमले के पूर्व प्राप्त सूचना जो कि सायरन के द्वारा प्राप्त होगी, तो हमें अपने बचाव में क्या करना होगा, शेल्टर की विधि क्या होगी, के सन्दर्भ में विशेष रूप से प्रेक्टिकल के साथ बताया गया।
उक्त प्रशिक्षण नागरिक सुरक्षा के स्टॉफ ऑफिसर प्रखण्ड कोतवाली चन्दन चौधरी, डिविजन वार्डेन कन्हैया लाल यादव, द्वारा प्रदान किया गया। जिसमें नागरिक सुरक्षा के पोस्ट वार्डेन श्याम सुन्दर, धर्मेन्द्र गौतम, डिप्टी पोस्ट वार्डेन कामेश्वर पाठक, जयशंकर जी, सेक्टर वार्डेन नैन्सी ओझा, एवं अन्य वार्डेन व स्वयं सेवकों की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया।विद्यालय के सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं एवं डोमरी विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी एवं प्रहलादघाट की प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय तथा निदेशक मुकुल पाण्डेय ने इस मॉक ड्रील से शिक्षा लेने व अपने परिवार के लोगों को शिक्षित करने का संदेश दिया। निदेशक मुकुल पाण्डेय ने बताया इस आपदा के समय घबराएँ नहीं बल्कि अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षित कर जानमाल के क्षति को कम करने में सहयोग करें।