बसंत पब्लिक स्कूल में समर सेलिब्रेशन के साथ प्रबंधक का मना जन्मदिन

बसंत पब्लिक स्कूल में समर सेलिब्रेशन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक लाल जी यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया ।विद्यालय की निर्देशिका करुणा यादव और प्रबंधक लाल जी यादव ने दीप प्रज्वलन किया ।विद्यालय के प्रबंधक लाल जी यादव ने वृक्षारोपण कर के प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का महत्व बताया साथ ही बच्चों का उत्साह वर्धन किया । इस अवसर पर केक भी काटा गया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कोऑर्डिनेटर अर्चिता शुक्ला ने किया। बच्चों ने बहुत ही सुंदर और मनोहारी कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।  मनमोहक कार्यक्रमों के दौरान मनमोहक रूप में सजे छात्रों ने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस को प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में नाटक यमराज का बुलावा का भी मंचन किया गया।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही विद्यालय की निर्देशिका करुणा यादव ने "मै" से हट कर "हम " का महत्व क्या है छात्रों और शिक्षकों को समझाया ।इस अवसर पर अर्चिता शुक्ला ,शिवानी यादव,सीमा पाण्डेय  ,कौशिक चतुर्वेदी, हिमांशु गुप्ता,भावना शाही ,रेनू बागची के साथ ही और सभी शिक्षकों ने अपने योगदान से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


Post a Comment

Previous Post Next Post