हरिशचंद्र इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देश के जांबाज सैनिकों को जताया आभार

पाकिस्तान द्वारा जिस प्रकार से आतंकवादियों के समर्थन में भारत के खिलाफ जंग छेड़ा गया है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं तीनों सेना प्रमुख के अगुवाई में जिस प्रकार से हमारे देश के जांबाज सैनिक अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए आतंकवादियों के आका पाकिस्तान के द्वारा किए गए हर हमले को निरस्त करते हुए मुंह-तोड़ जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं उसको देखते हुए सामाजिक संस्था सुबह-ए -बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल डॉ अशोक कुमार राय, कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ प्रियंका तिवारी, कोषाध्यक्ष नंदकुमार  के नेतृत्व में मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में सभी छात्राओं ने हाथों में भारत के आन-बान-शान तिरंगा को लेकर भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों को सैल्यूट करते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए ।

उपरोक्त अवसर पर सभी वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार से विगत दिनों ऑपरेशन सिंदूर के तहत हिंदुस्तान की महिला कर्नल सोफिया कुरेशी, विग कमांडर व्योमिका सिंह के नेतृत्व में भारतीय वायु-सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को बुरी तरह से ध्वस्त किया वह भारतीय सेना के पराक्रम को दर्शाता है तथा पाकिस्तान द्वारा लगातार दागे जा रहे मिसाइल एवं ड्रोन को जिस प्रकार से निष्क्रीय करके उसका मुंह-तोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना द्वारा लगातार उनके जेट विमानो को नष्ट करने के साथ उनके आतंकियों के ठिकाने को बुरी तरह से नेस्तनाबूथ किया जा रहा है यह अमन-चैन चाहने वाले देश की ओर से माकूल जवाब है इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है उन्हीं की वजह से हम सुरक्षित हैं अपने सेना पर हमें गर्व है देश के लिए जो बलिदान उन्होंने दिया है इसके लिए हम सभी भारतीय सेना और उनके परिवार के आभारी हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post