शीतला माता मंदिर से पूजन अर्चन कर निकल गई मां की बधावा यात्रा

बड़ी पियरी स्थित शीतला माता मंदिर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतला माता का बधावा धूम धाम से बाजे गाजे के साथ निकाला गया इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एव एम, एल,सी,प्रत्याशी पंकज सिंह डब्लू ने मां की आरती उतार कर यात्रा को आगे बढ़ाया ।

बड़ी संख्या में भक्तों ने हाथों में लाल झंडा लेकर माता की जय जय कार के बीच चल रहे थे यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होकर अदल पूरा स्थित शीतला मंदिर पहुंच कर वहां स्थापित माता शीतला का भव्य पूजन अर्चन कर देश प्रदेश की खुशियाली के लिए माता से प्रार्थना की गई यात्रा में प्रमुख रूप से आनंद पाण्डेय ,नीरज पाण्डेय,आशीष पाण्डेय,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,पंकज सिंह डब्लू, रजनीश कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष एव बच्चे उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post