कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच NEET- UG की परीक्षा संपन्न

वाराणसी में आज NEET UG 2025 की परीक्षा चल रही है सेंटर पर सुबह 11 बजे से अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई। अभ्यर्थियों को कड़ी जांच से गुजरना पड़ा । दोपहर 2 बजे से परीक्षा शुरू हुई।वाराणसी में कुल 24 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिनके लिए 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बीएचयू के एक सेंटर में छात्र की रूद्राक्ष की माला उतरवा दी गई, जबकि छात्राओं के बालों की पिन और नोज रिंग भी उतरवाई गईं।

केवल BHU में ही 11 केंद्र बनाए गए हैं। बॉयोमेट्रिक, फेस रिकग्निशन और पहचान पत्र की जांच की गई। इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं रही। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पूर्व, यानी दोपहर 11:30 बजे तक अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य रहा। इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने निजी कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाने से परहेज किया है। जिले में परीक्षा का समन्वयक केंद्रीय विद्यालय को नियुक्त किया गया है, जबकि परीक्षा केंद्र बीएचयू, केंद्रीय विद्यालय परिसर तथा अन्य सरकारी व अनुदानित कॉलेजों में बनाए गए हैं।एमबीबीएस, बीडीएस और बीएएमएस जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। निष्पक्ष और सुरक्षित परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनटीए की ओर से पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे साथ ही एसटीएफ और एलआईयू की निगरानी भी रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post