ललिता घाट कॉरिडोर के सामने नाविक समाज के लोगों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया मीडिया से बात करते हुए प्रमोद माझी नाविक संघ अध्यक्ष ने बताया कि ललिता घाट से पुलिस प्रशासन के लोग नाविको को सवारी नहीं बैठाने दे रहे हैं इसकी गुहार हम लोगों ने जिला प्रशासन से भी लगाई थी लेकिन जिला प्रशासन नजर अंदाज कर दी थी मैं यहां पर आया नविको से बात की मंदिर प्रशासन के लोग यहां आने वाले हैं उनसे बात होगी की नाव संचालन को रोककर यह सरासर अन्याय है इसलिए हम लोगों ने यहां आकर सभी नाविको से बात की और आगे अभी बात चल रही है देखा जाए तो प्रशासन का अपना काम है लोगों की रक्षा करना उनको यह भी पता होना चाहिए कि गंगा किनारे रहने वाले लोग वास्तव में गंगा जी में नाव लेकर विचरण करने वाले लोग रक्षा सुरक्षा करने वाले नाविक समाज के लोग ही होते हैं ।
पहले प्रशासन को नाविक समाज के जीविका को भी जानना चाहिए हमारी जीविका को ठप कर देना यह सरासर गलत है इसलिए आज नाविक समाज के लोग नाराज हैं और आक्रोशित हैं यह लगभग 15 दिनों से नाव में सवारी बैठाने के लिए प्रशासन रोक रहे हैं नाविक समाज के लोग एडीसीपी के यहा गए थे तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि मैं नाव संचालन जल्द से जल्द शुरू करवा दूंगा उन्होंने नौका संचालन शुरू भी करवा दिया लेकिन 2 दिन बाद फिर वही बात हुई नौका संचालन बंद कर दिया गया हालांकि हम यहां पर सवारी की लोडिंग नहीं करेंगे भीड़ वहा अगर हो जाती है तो हम लोग दूसरे घाट से सवारी बैठाएंगे लेकिन ओवरलोडिंग नहीं कर के चलाएंगे ।