वाराणसी के लंका थाना को तड़के सुबह सूचना मिली की एक संदिग्ध गाड़ी में गौ तस्कर बिहार की ओर जा रहे हैं.इसके बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने लंका थाना के आलावा कई थानों को अलर्ट पर करते हुए. चेकिंग अभियान चलाया.चेकिंग के दौरान एक गाड़ी भागने लगी तभी लंका पुलिस ने पीछा किया तो गाड़ी में बैठे दो बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर दिए जवाबी करवाई करते हुए लंका पुलिस ने गोली चलाई दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी।
उसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ कर प्राथमिक उपचार कराने के लिए हॉस्पिटल भेज दिया.डीसीपी क्राइम काशी जोन ने बताया की जिस गाड़ी में बदमाश गौ तस्करी कर के ले जा रहें थे ज़ब उसकी चेकिंग किया गया तो उसमें 24 गाय बरामद हुआ. इसके बाद लंका पुलिस विधिक करवाई में लग गई हैं.