केयर एंड करियर स्कूल में चल रहे 15 दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

केयर एंड करियर स्कूल की मिसिर पोखरा शाखा में चल रहे 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन हुआ 1 मई से प्रारंभ हुए इस समर कैंप का बच्चों ने खूब आनंद लिया। अवसर पर बच्चों ने फायरलैस कुकिंग में तरह-तरह के व्यंजनों को बनाना सिखा डी आई वाई में बच्चों ने टेडी बेयर बर्ड वॉल हैंगिंग नेम प्लेट इत्यादि बनाना सिखा बच्चों ने डांस की भी कई विधाओं का प्रशिक्षण लिया। वही साइंस एक्टिविटी में बच्चों ने कई मनोरंजक चीज सीखी। 

पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के अंतर्गत डिबेट हुआ।इसके साथ ही विद्यार्थियों द्वारा डिसिप्लिन पर एक नाट्य प्रस्तुति की गई जिसको सभी ने खूब सारा स्कूल की प्रधानाचार्य अरुंधति मिश्रा ने समर कैंप की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है अध्यक्ष आनंद किशोर मिश्रा ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट भी बहुत आवश्यक है डायरेक्ट अंकित मिश्रा तथा केशकी मिश्रा ने बच्चों को एआई के तरफ भी आकर्षित होने के लिए कहा। 

अदिति मोहले ने बच्चों के डांस की सराहना करते हुए बच्चों को मॉडर्न के साथ-साथ क्लासिकल डांस भी सीखने के लिए प्रोत्साहित किया कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर सुविधा मेहरा एवं कृति गुप्ता के नेतृत्व में हुआ इस उपलक्ष में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post