केसरवानी वैश्य युवा महिला सभा ,वाराणसी द्वारा 5वां शपथ व पदग्रहण समारोह"तथा "आभार" कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की संरक्षिका व अतिथियों के द्वारा महर्षि काश्यप के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। संस्था की संरक्षिका सी.ए रश्मि केसरवानी सुष्मिता केसरवानी एवं सुमन केशरी ने सभी अतिथियो का स्वागत किया।
संरक्षिका सी. ए.रश्मि केसरवानी ने नये सत्र के निर्वाचित सदस्य अध्यक्ष- शालिनी केसरी, उपाध्यक्ष- अंकिता केसरी, ममता केसरी ,कोषाध्यक्ष- लक्ष्मी केसरीमहामंत्री- ममता केसरी को व मंत्रिमंडल के सभी पदाधिकारी सदस्यों को शपथ दिलायी। मुस्कान केसरी ने सरस्वती वंदना तथा वैष्णवी केसरी ने शिव तांडव कर सब का मन मोह लिया । संस्था की अध्यक्ष ममता केशरी ने सभी को आगामी मातृत्व दिवस की बधाई दीकार्यक्रम में ज्योति, मीनाक्षी ,कविता, अनीता, गुड़िया,अनुपमा,सीमा,आदि सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं ।