रविवार को डाक्टर्स लाउंज, बी.एच. यू. में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, यह शिविर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष और निहत्थे हिन्दू पर्यटको को श्रद्धांजलि स्वरुप समर्पित किया गया और साथ ही समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि "किसी का खून बहाना तो कायरो का काम है किसी के लिए अपना खून दान करना सच्ची वीरता है"
आज के शिविर में कुल 115 युनिट तक रक्तदान किया गया , जिसकी आपूर्ति थैलेसिमिया जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चो एवं अन्य निराश्रित मरीजों को करी जायेगी।