ग्राम प्रधान को फर्जी मुकदमे में जेल भेजे जाने का हुआ विरोध, न्याय की हुई मांग

वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र में पिछले दिनों हुई एक हत्या के मामले में कुंडारिया के ग्राम प्रधान मोहित सिंह को भी हत्यारोपी बनाकर पुलिस ने जेल भेज दिया था उसी के विरोध में बनारस के जंसा में हजारों की संख्या में लोग जुटे थे, जिनका कहना था कि हत्या के मामले में फर्जी तरीके से पुलिस ने ग्राम प्रधान मोहित सिंह को फंसा कर जेल भेज दिया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि ग्राम प्रधान भाजपा से जुड़ा कार्यकर्ता है, जिसके समर्थन में भाजपा के जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और भारी संख्या में व्यापारी नेता व शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी संख्या में भीड़ आयी थी। 

लगभग पांच हजार की संख्या में जुटी भीड़ इस घटना में ग्राम प्रधान को हत्यारोपी बनाये जाने से नाराज थी। इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पर भी आरोप लगाया गया था कि  उनके दबाव पर ग्राम प्रधान को हत्या के मामले में फर्जी तरीके से फंसाया गया है। सभा में जुटे लोगों का कहना था कि जब तक ग्राम प्रधान मोहित सिंह को ससम्मान इस मामले में रिहा नहीं किया जायेगा, हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से इस आंदोलन को चलाते रहेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post