पद्मश्री बाबा शिवानंद के अंतिम संस्कार पर कंट्रोवर्सी हो रही है। आश्रम से उनकी अंतिम यात्रा मणिकर्णिका घाट के लिए सोमवार को निकलने के लिए तैयारी चल रही थी। लेकिन शिष्य समाधि की मांग कर रहे हैं जबकि प्रशासन चाहता है कि मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार किया जाए।
वहीं 8 घंटे में 3 अलग-अलग बार मीटिंग होने के बाद आपसी सहमति बन गई है। अब बाबा का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे राजकीय सम्मान के साथ हरिश्चंद्र घाट पर किया जाएगा।बता दें शनिवार को वाराणसी के BHU स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में निधन हो गया। वह 128 साल के थे। वह पद्मश्री पुरस्कार पाने वाले देश की सबसे अधिक उम्र वाले शख्सियत थे।