मुसहर परिवारों को स्थाई आजीविका से जोड़ने हेतु हुई नेक पहल

जनपद वाराणसी के 302 मुसहर परिवारों को स्थायी आजीविका से जोड़ने की बड़ी पहल करते हुए  महापौर  अशोक तिवारी,  जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की उपस्थिति में रायफल क्लब वाराणसी में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन वाराणसी तथा नार्दन कोलफिल्ड लिमिटेड सिंगरौली के मध्य एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित हुआ | उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन वाराणसी की तरफ से पवन कुमार सिंह, उपायुक्त एवं नार्दन कोलफिल्ड लिमिटेड सिंगरौली की तरफ से राजीव रंजन, महाप्रबंधक ने एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किया | 

उक्त एम.ओ.यू. अंतर्गत नार्दन कोलफिल्ड लिमिटेड सिंगरौली द्वारा मुसहर परिवारों को रोजगार से जोड़ने एवं उनकी आय बढ़ाने हेतु कुल 03.91 करोड़ रुपये सी.एस.आर. फण्ड के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा | इसके अंतर्गत मुसहर परिवारों को अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल बनाने, तेल घानी, चप्पल बनाने एवं बकरी पालन से जोड़ा जाना है |जनपद में लगभग 3.5 हजार परिवार हैं जिनमें से इन परिवारों को स्थायी रोजगार मिलने से एक बड़ा परिवर्तन होगा |


Post a Comment

Previous Post Next Post