संकट मोचनमंदिर के महंत आवास में काम करने वाले ही निकले चोर, मुठभेड़ में 6 गिरफ्तार

वाराणसी में संकट मोचन मंदिर के महंत के घर चोरी करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। एक आरोपी फरार हो गया। सभी बदमाश संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र के आवास के कर्मचारी हैं।मंगलवार देर रात पुलिस और एसओजी को सूचना मिली कि महंत के घर चोरी करने वाले बदमाश रामनगर क्षेत्र के कोदोपुर में माल का बंटवारा कर रहे हैं। टीम ने आरोपियों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी फरार हो गया। आरोपियों से एक तमंचा, कारतूस, करोड़ों के चोरी का माल, नकदी बरामद हुई। गिरफ्तार बदमाशों में 3 बिहार और 3 यूपी के अलग-अलग जिलों के हैं।राम नगर इलाके में शूटआउट की जानकारी के बाद डीसीपी काशी गौरव बंसवाल और एडीसीपी काशी  मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शूटआउट में शामिल टीम से पूरा घटनाक्रम जाना, घायल बदमाशों से पूछताछ भी की और फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य भी जुटवाए।


Post a Comment

Previous Post Next Post