बनारस रेल इंजन कारखाना में जून माह में कुल 21 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। प्रशासन भवन के कीर्ति कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह ने आज सेवानिवृत्त हो रहें ममता सिंह, पूनम तिग्गा, नाजरा बेगम, तहसीन अहमद सिद्दीकी, नागेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह,नवीन प्रकाश तिवारी, मोहन लाल, हरिश चन्द्र यादव, मोहम्मद महमूद इंद्रेसी, महेश दास खन्ना, सुरेंद्र कुमार स्वामी, प्रभात कुमार त्रिपाठी, अशोक कुमार, शिवकुमार सिंह, इंद्रमणि द्विवेदी, विनोद कुमार श्रीवास्तव, दल बहादुर दर्जी, लाल चंद,महफूजुर्रहमान एवं सीताराम को फोल्डर एवं मेडल प्रदान कर ससम्मान भाव-भीनी विदाई दी।
सेवानिवृत्ति विदाई समारोह में वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री राजकुमार गुप्ता ने सेवानिवृत्त कर्मियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी और वित्तीय योजनाएं बनाने पर बल दिया। बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय के मण्डल चिकित्साधिकारी डॉ. सौरभ शर्मा ने सभी को नियमित योग, व्यायाम और संतुलित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने सभी को शुभकामनाओं सहित अपना अधिकांश समय परिवार के साथ बिताने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में कर्मचारी परिषद के सदस्य नवीन सिन्हा एवं अमित कुमार ने भी सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। इस अवसर पर परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधियों ने भी उपस्थित होकर सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मियों को अपने संचित धन को सुरक्षित सरकारी योजनाओं में निवेश करने के साथ ही सुरक्षित निवेश के विकल्प बताए और उपहार देकर सम्मानित किया। लेखा एवं कार्मिक विभाग के सहयोग से सभी को एकमुश्त भुगतान भी सुनिश्चित किया गया।कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजकुमार गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक अधिकारी पीयूष मींज ने किया।