वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव में मंदिर मार्ग पर बनाए जा रहे दीवार को लेकर विवाद गहरा गया है। ग्रामीणों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया चोलापुर थाना क्षेत्र स्थित चंदापुर गांव में उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब मंदिर जाने वाले मार्ग पर एक दीवार का निर्माण शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह दीवार मंदिर मार्ग को बाधित कर रही है।बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता भी इस विरोध में उतर आए। विवाद के चलते सोमवार को जिला स्तरीय पदाधिकारी और ग्रामीणों ने मौके पर धरना शुरू किया। मांग की गई कि मंदिर मार्ग से दीवार को तत्काल हटाया जाए।
प्रदर्शनकारियों ने पहले दो किलोमीटर दूर प्रदर्शन किया और फिर धीरे-धीरे विवादित स्थल पर पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने चेतावनी दी, जिसके बाद मामला कुछ देर के लिए शांत हुआ।"ये मंदिर की आस्था का सवाल है, रास्ता रोकना बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर दीवार नहीं हटी, तो आमरण अनशन शुरू होगा।"स्थिति को देखते हुए चोलापुर एसओ और अन्य थाना क्षेत्रों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है। चार थानों की पुलिस के साथ PAC बल भी मौके पर डटा हुआ है।प्रशासन की ओर से जांच और राजस्व प्रक्रिया की बात कहकर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन प्रदर्शनकारी अडिग हैं। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं लेकिन प्रशासन पर दबाव साफ देखा जा सकता है। अब देखना होगा कि दीवार हटती है या आमरण अनशन की चेतावनी आगे क्या रूप लेती है। हम आपको इस मामले में आगे भी अपडेट देते रहेंगे।