बागपत के सुन्हैड़ा गांव में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यूपी पुलिस में तैनात दीवान अजय पंवार छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। लेकिन गांव में ही रहने वाले युवक मोहित ने उन्हें गोली मार दी। घटना के तुरंत बाद अजय पंवार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
33 वर्षीय अजय की अचानक हुई हत्या से गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने मोहित नाम के युवक को नामजद करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। एक पुलिसकर्मी की इस तरह हत्या होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस अब आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश में लगी है। फिलहाल पूरे गांव में तनाव का माहौल है।
Tags
Trending