लक्सा क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग, एक घंटे बाद पाया गया काबू

लक्सा क्षेत्र स्थित मजदा कार पार्किंग के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। हालांकि, प्रारंभिक प्रयास में एक फायर ब्रिगेड वाहन तकनीकी खराबी के चलते फेल हो गया, जिससे आग बुझाने में देरी हुई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके में बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया।

मौके पर लक्सा थाना प्रभारी दयाराम अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। वहीं, बिजली विभाग की टीम ने भी आग की स्थिति पर नजर बनाए रखी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण ट्रांसफार्मर के पास स्थित चाय-पान की दुकानों पर लोगों द्वारा फेंकी गई सिगरेट को बताया जा रहा है।फायर ब्रिगेड की तैयारी को लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना था कि स्मार्ट सिटी में बीवीएफ (बिकास भवन फायर स्टेशन) जैसी सुविधाएं होते हुए भी आग पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया। क्षेत्रीय जनता ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। 


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post