काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले दलाल और ठगों गिरफ्तार

मंगलवार को पुलिस ने काशी विश्वनाथ मंदिर गेट पर फर्जी पुजारी-पंडा और अन्य अवैध ठगी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। काशी विश्वनाथ मंदिर गेट पर अवैध तरीके से दर्शन कराने और प्रसाद-लॉकर के नाम पर मनमाने रुपए ठगने वाले 21 दलाल और ठगों को पुलिस ने दबोच लिया। एसीपी दशाश्वमेध के साथ टीम ने गेट के बाहर फर्जी पुजारी और पंडा बनकर घूमते युवकों हो हिरासत में ले लिया।पुलिस की कार्रवाई से मंदिर गेट पर हडकंप मंच गया और फर्जी पुजारी गलियों में भागने लगे।

पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर अवैध तरीके से धन उगाही करने वालों को पकड़ा और हिरासत में लेकर दशाश्वमेध थाने लाई। इन सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना चौक और दशाश्वमेध पुलिस ने कार्रवाई की। गेट पर पुजारी और पंडा की वेशभूषा में खड़े लोगों से पूछताछ शुरू की।उनसे मंदिर की ओर से निर्गत आइडी कार्ड मांगा, नाम और पता पूछा। विवरण नहीं देने वालों को हिरासत में ले लिया। कुछ लोगों को पकड़ते देखकर गेट पर फर्जी पुजारी और पंडा गलियों में भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post