संपूर्ण विश्व में नेत्रदान के प्रति जन मानस को जागरुक करने के उद्देश्य से मनाये जाने वाले विश्व नेत्रदान दिवस के अवसर पर नेत्रदान कराने वाले नेत्रदाता प्रोत्साहकों का सम्मान करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है साथ ही मधुमेह जनित अंधता राकने हेतु मधुमेह मुक्त अंधता मुक्त कार्यकम शुभारम्भ भी किया जायेगा, जिसके संचालन में भारत विकास परिषद व रोटरी क्लब सहयोग प्रदान करेगे। यह जानकारी संस्था के सचिव डा०. सुनील साह ने आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।इस अवसर पर काली पुतली प्रत्यारोपण के विशेषज्ञ चिकित्सक डा. ऋषभ साह ने बताया कि आई बैंक सोसाइटी की स्थानपा 1990 में हुई थी और अब तक लगभग 9800 निःशुल्क नत्र प्रत्ययारापण किया जा चुका है।
डा.सुनील साह ने कहा कि आज मधुमेह मुक्त अंधता मुक्त अभियान को आरम्भ किया जा हैं जिसका मुख्य उद्देश्य सही समय पर मधुमेह व उससे होने वाली समस्याओं व दृष्टिहीनता को रोका जा सके विशेष रुप से जिन्हे 5 साल से अधिक समय से मधुमेह है और वह लोग जिनके परिवार में मधुमेह पीड़ित रोगी है, क्योकि मधुमेह के कारण आँखों, गुर्दो, दिल, स्नायु, नसों, पैरों तथा रक्त संचार सम्बन्धी समस्यायें पैदा हो सकती है। अगर मधुमेह को नियंत्रित नही रखा तो गुर्दे बेकार हो सकते हैं, आखों में रेटिनोपथी नामक रोग से अंधता आ सकती है।पत्रकार वार्ता में, डा.अजय मौर्या, अभिलाष गुप्ता, मो०. शकील, चन्द्रिका यादव, अमित विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।