काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पर्वतारोहण केन्द्र के 13 सदस्यीय छात्र-छात्राओं के दल को विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा एवं मालवीय भवन के मानित निदेशक प्रो० राजाराम शुक्ल भी उपस्थित थे और उन्होंने दल को शुभकामनाएं दीं।
पर्वतारोहण केन्द्र के प्रभारी प्रो. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान दल केन्द्र के प्रशिक्षक बलराम यादव एवं शिवनारायण यादव के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से अपने आरोहण की शुरुआत करेगा, जो कांगड़ा जिले के अंतर्गत आता है। इस क्षेत्र को तिब्बती संस्कृति का प्रमुख केंद्र माना जाता है. जिसे मिनी ल्हासा' भी कहा जाता है।दल धर्मशाला से मैक्लोडगंज और त्रिउंड होते हुए लाका ग्लेशियर पहुंचेगा, जहाँ प्रशिक्षण अभ्यास के उपरांत माउंट मून पीक की चढ़ाई शुरू होगीप्रभारी प्रो. सिंह ने बताया कि इस अभियान के लिए टीम ने विगत दो महीनों से कठोर प्रशिक्षण किया है। दल के 3 जुलाई 2025 को वाराणसी वापस लौटने की संभावना है।