योगीराज देवरहवा बाबा की 35वीं पुण्यतिथि देवरहवा बाबा आश्रम में मनाई गई । समारोह का शुभारंभ आश्रम के कोठारी राम अभिलाष दास महाराज, स्वामी रामदास महाराज, स्वामी अखंड दास महाराज ने देवरहा बाबा के आदमकद प्रतिमा का वेद मंत्रो के बीच विधि विधान से पूजन अर्चन करके किया । इसके पश्चात आश्रम में चल रहे नव दिवसीय श्रीरामचरितमानस नवाह पारायण पाठ का समापन हुआ।
स्वामी रामदास महाराज ने अयोध्या, वृंदावन, मथुरा चित्रकूट से आए साधु संतों का सम्मान किया। इस अवसर पर आयोजित विद्वत सभा को संबोधित करते हुए राम अभिलाष दास महाराज, राम अखंड दास महाराज, ने कहा कि ब्रह्मलीन योगीराज देवरहवा बाबा का जीवन भगवान के भक्ति में जहां रमा हुआ था वही वह दीन दुखियों की सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर रहते थे। इस दौरान देवरहा बालक बाबा के शिष्य मारकंडेय सिंह उर्फ मुन्ना के देखरेख में भव्य फलाहारी भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें काशी के सभी मठ मंदिरों के हजारों संत महंत एवं गृहस्थो ने प्रसाद ग्रहण किया।