नए लुक में दिखेंगे BSF जवान, 50 डिग्री तापमान में नहीं लगेगी गर्मी
BSF DIG योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया- जवानों के लिए मॉडर्न लुक में खास डिजिटल कॉम्बैट ड्रेस डिजाइन की गई है। इसे पेटेंट कराया गया है, ताकि कोई इसे कॉपी न कर सके। ऐसा करने पर अपराध माना जाएगा। यह ड्रेस जवानों के लिए आरामदायक और सुरक्षा को ध्यान में रखकर 80% कॉटन, 19% पॉलिस्टर और 1% सिंथेटिक रेशे से बनाई गई है। यह 50 डिग्री तापमान में भी जवानों को राहत देगी। इस ड्रेस में खाकी, हरा और भूरा रंग है।
Tags
Trending