थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा एक संवेदनशील एवं सराहनीय कार्य करते हुए मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती पूजा देवी पुत्री मेहीलाल, निवासी पुरा रघुनाथपुर, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी को सकुशल उसके परिजनों से मिलाया
मेहीलाल पुत्र रामदुलार, निवासी पुरा रघुनाथपुर, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी की पुत्री पूजा देवी जो मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं बिना बताये घर से कही चली गयी थी। सूचना पर पीआरवी 6384 द्वारा उक्त महिला जो अपनी पहचान ठीक से नहीं बता पा रही थी संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षित थाना लाया गया। धैर्यपूर्वक संवाद स्थापित कर महिला का नाम व पता की जानकारी प्राप्त हुई। तत्पश्चात संबंधित थाना फूलपुर से संपर्क स्थापित कर परिजन से सम्पर्क किया गया।
महिला के पिता मेहीलाल द्वारा अपनी पुत्री पूजा देवी की पहचान की गयी । औपचारिकताएं पूर्ण कर युवती को सकुशल उनको सुपुर्द किया गया।