थाना जंसा पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 02 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से रुपये एवं ताश के पत्ते बरामद
क्षेत्र में जुआ खेले जाने की लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आज दिनांक 14.04.2025 को थाना जंसा पुलिस द्वारा *मोबाइल टावर के नीचे मौर्या बस्ती, ग्राम संजोई में जुआ खेलते हुए रामबाबू मौर्या पुत्र मिठाईलाल मौर्या, निवासी ग्राम संजोई, थाना जंसा, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 24 वर्ष एवं पप्पू गुप्ता पुत्र स्व. लालजी गुप्ता, निवासी ग्राम संजोई, थाना जंसा, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 42 वर्ष* को गिरफ्तार किया गया, जबकि किशन प्रजापति पुत्र ज्ञानी प्रजापति, निवासी ग्राम संजोई, थाना जंसा, जनपद वाराणसी मौके से फरार हो गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ के 600 रुपये नगद एवं 39 ताश के पत्ते बरामद किए गए। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना जंसा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 129/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।