रेणुकूट-सोनभद्र। पिपरी थाना क्षेत्र में तुर्रा चौराहे के आगे शनिवार की सुबह वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर नौकोठिया मोड़ के आगे बस को बचाने में एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर इंडियन ऑयल का था जो मुगलसराय से खड़िया की ओर जा रहा था। टैंकर चालक सीताराम पुत्र स्व. बीरबल निवासी बनारस ने बताया कि वह मुगलसराय से डीजल लेकर आ रहा था। वह जब तुर्रा चौराहा से शनिवार की सुबह आगे बढ़ा तो उसके आगे चल रही रोडवेज बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रहे टैंकर का संतुलन बिगड़ गया। उसने बस में सवार यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए टैंकर को बाईं ओर मोड़कर गड्ढे में उतार दिया, जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।
टैंकर पलटते ही उसमें लदे डीजल का रिसाव होने लगा। हादसे की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए। कुछ लोग बोतल, डिब्बा और गैलन लेकर डीजल भरने लगे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सबको वहां से हटाया।