न्यू जलपाईगुड़ी में गूंजा बरेका और एनएफ रेलवे का समन्वय – संपन्न हुआ ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) एवं पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, मालिगांव के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन दीर्घ प्रशिक्षण शिविर का समापन एक भव्य कैम्प फायर कार्यक्रम के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक, एनएफ रेलवे, मालिगांव, डॉ. स्वप्ना दैमारी का ससम्मान स्वागत किया गया।


📌 कार्यक्रम की झलकियाँ:

🔹 परेड निरीक्षण एवं सम्मान समारोह:

सायं 5:00 बजे प्रारंभ हुए समारोह में डॉ. स्वप्ना दैमारी ने बरेका की सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा आयोजित प्रभावशाली परेड का निरीक्षण किया, जिसे उपस्थित अतिथियों ने सराहा।

🌱 वृक्षारोपण संदेश:

डॉ. दैमारी, बरेका के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, अपर रेल प्रबंधक न्यू जलपाईगुड़ी श्री अजय सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती प्रमिता विश्वास सहित अन्य अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ पौधरोपण कर संदेश दिया कि हर आयोजन प्रकृति के साथ जुड़कर ही सार्थक होता है।

🚑 आपदा प्रबंधन का जीवंत प्रदर्शन:

सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड/बरेका ने आपात चिकित्सा सहायता, स्ट्रेचर ड्रिल एवं प्राथमिक उपचार पर आधारित प्रभावशाली प्रदर्शन देकर आपदा प्रबंधन की तैयारियों का परिचय दिया।

🎶 सांस्कृतिक संध्या में दिखा रंगारंग समागम:

ब्रिगेड सदस्यों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों, पारंपरिक लोकनृत्य और नुक्कड़ नाटकों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। रेलवे की सेवा भावना और सामाजिक चेतना के संदेशों को रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया गया।

🔥 कैम्प फायर एवं प्रेरक उद्बोधन:

सायं 7:00 बजे आरंभ हुए कैम्प फायर के दौरान डॉ. स्वप्ना दैमारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रेरणादायक संबोधन दिए। इस दौरान कर्मचारियों की ऊर्जा और सहभागिता को विशेष रूप से सराहा गया।

🎤 मंच संचालन:

कार्यक्रम का सुचारू संचालन कर्मचारी परिषद सदस्य श्री नवीन सिन्हा द्वारा किया गया, जिनकी प्रस्तुतियों ने आयोजन में संजीवनी का काम किया।

🙏 धन्यवाद ज्ञापन और समापन:

प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेका डॉ. देवेश कुमार ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए समापन भाषण दिया, जिसके बाद रात्रिभोज के साथ इस अभूतपूर्व आयोजन का समापन हुआ।

👥 गौरवमयी उपस्थिति:

इस आयोजन में डॉ. स्वप्ना दैमारी प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे , श्री अजय सिंह अपर मंडल रेल प्रबंधक न्यू जलपाईगुड़ी, श्रीमती प्रमिता विश्वास मुख्य चिकित्सा अधीक्षक न्यू जलपाईगुड़ी, डॉ. सी. के. दास (मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक/न्यू जलपाईगुड़ी , श्री सुशील महतो (यातायात निरीक्षक/न्यू जलपाईगुड़ी , श्री शंकरदास सहित अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।

🏅 सम्मानित कर्मचारी:

शिविर में श्री शंभू डे (वरिष्ठ तकनीशियन/बरेका) को उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु सम्मानित किया गया।यह आयोजन न केवल चिकित्सा, प्राथमिक सहायता एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में रेलवे की तत्परता को दर्शाता है, बल्कि समन्वय, पर्यावरण चेतना और सांस्कृतिक समरसता की मिसाल भी पेश करता है।

 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post