पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा गुण्डा व गैंगस्टर कार्रवाई एवं जालसाजी, साइबर अपराधों की समीक्षा कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश पटेल द्वारा गोमती जोन कार्यालय पर गोमती जोन के समस्त थानों के हेड मुहर्रिरों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में गुण्डा अधिनियम एवं गैंगस्टर एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई तथा लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई। पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा सभी हेड मुहर्रिरों को निर्देशित किया गया कि गुण्डा तत्वों एवं संगठित अपराध में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध शीघ्र निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इसके अतिरिक्त, थाना बड़ागांव में जालसाजी एवं साइबर फ्रॉड से संबंधित लंबित मुकदमों की समीक्षा करते हुए संबंधित विवेचकों के साथ बैठक की गई। पुलिस उपायुक्त महोदय ने निर्देशित किया कि सभी विवेचक समयबद्ध ढंग से ठोस साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें एवं दिए गए समयसीमा के भीतर विवेचना पूर्ण करें। साथ ही, तकनीकी साक्ष्यों के समुचित उपयोग तथा साइबर सेल एवं सर्विलांस टीम से समन्वय बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।गोष्ठी के अंत में पुलिस उपायुक्त महोदय ने अपराध नियंत्रण एवं विवेचना की गुणवत्ता में सुधार हेतु सतत निगरानी एवं नियमित समीक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुए एक माह पश्चात पुनः गोष्ठी आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समयावधि में प्रभावी निस्तारण नहीं किया गया, तो संबंधित विवेचक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

                                        

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post