ढाई महीने से लापता युवक की हत्या मामले में परिजनों ने किया चक्काजाम

ढाई माह से लापता शिवपुर थाना क्षेत्र के सरसवां निवासी 21 वर्षीय शशांग  की हत्या उसी दिन कर दी गई थी। हाईकोर्ट की फटकार के बाद सक्रिय हुई वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अब उसकी हड्डियां बटोर रही है। हत्या के आरोप में उसे घर से बुलाकर ले जाने वाले उसके साथी रोहित पटेल को गिरफ्तार किया है। उसे लेकर हत्या की जगह तक गई थी और देर रात तक शिवपुर थाने में रखकर उससे पूछताछ करती रही।बीते तीन अप्रैल को शशांग के भाई नितेश कुमार ने शिवपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को बताया था कि 31 मार्च की शाम सात बजे क्षेत्र में ही रहने वाला शशांग का दोस्त उसके घर आया।

साथ में बाजार जाने की बात कहकर उसे बाइक पर बैठाकर ले गया। रात साढ़े दस बजे शशांग के मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज आया।इसमें लिखा था कि अपने भाई को जिंदा देखना चाहते तो तीन लाख रुपये तैयार रखना। धमकी दिया था कि पुलिस के पास जाओगे तो अंजाम बुरा होगा। भयभीत नितेश ने रात 11 बजे शिवपुर थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी।उसने आशंका जताई थी कि इस मामले में देर करने पर उसके भाई के साथ अनहोनी हो सकती है। इसके बावजूद पुलिस ने तीन अप्रैल को मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन शशांग की तलाश के लिए कुछ खास नहीं किया। वाराणसी पुलिस की निष्क्रियता पर नितेश हाईकोर्ट की शरण में गया।उच्च अदालत ने इस मामले में गंभीर टिप्पणी करते हुए वाराणसी के पुलिस कमिश्नर व प्रदेश के डीजीपी से हलफनामा मांगा।वही परिजनों ने चक्का जाम कर न्याया की गुहार लगाई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और परिजनों के बीच तीखी बहस हुई।


 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post