भारत सरकार ने एलन मस्क की Starlink को दी मंज़ूरी, अब सैटेलाइट इंटरनेट सेवा भारत में शुरू

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink को भारत में सेवाएं शुरू करने की मंजूरी देने का ऐलान किया है।सरकार की ओर से Starlink को आधिकारिक लाइसेंस जारी कर दिया गया है।सिंधिया ने Starlink अधिकारियों से मुलाकात कर इस सहयोग को ऐतिहासिक बताया और तस्वीरें भी साझा कीं। स्पेसएक्स की अध्यक्ष और सीओओ ग्वेने शॉटवेल के साथ अपनी मीटिंग की डिटेल शेयर करते हुए, सिंधिया ने एक्स पर पोस्ट किया: “भारत की कनेक्टिविटी के अगले मोर्चे पर स्पेसएक्स की अध्यक्ष और सीओओ सुश्री ग्वेने शॉटवेल के साथ एक उपयोगी बैठक हुई।

हमने डिजिटल इंडिया की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने और देशभर में हर नागरिक को सशक्त बनाने के लिए सैटेलाइन कम्युनिकेशन में सहयोग के अवसरों पर गहन चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की डिजिटल क्रांति के साथ, सैटेलाइट टेक्नोलॉजीज न केवल प्रासंगिक हैं, बल्कि वे परिवर्तनकारी भी हैं। शॉटवेल ने स्टारलिंक को दिए गए लाइसेंस की सराहना करते हुए इसे यात्रा की शानदार शुरुआत बताया।”


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post