श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन टिकट के मूल्य के संबंध में भ्रामक सूचनाएं प्रसारित होने के संदर्भ में विश्वनाथ मंदिर न्यास ने जानकारी प्रदान की । मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्र ने कहा कि यह स्पष्ट किया जाता है कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन हेतु ₹250 के टिकट की व्यवस्था पूर्व से ही लागू है।
सुगम दर्शन व्यवस्था प्रारंभ होने पर ₹300 का टिकट निर्धारित किया गया था जिसे बाद में घटा कर ₹250 किया गया। वर्तमान में कोई नई मूल्य व्यवस्था लागू नहीं की गई है। टिकट की दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुगम दर्शन टिकट के साथ प्रायः श्रद्धालु प्रसाद अथवा रुद्राक्ष माला भी स्वेच्छा से लेते हैं। लड्डू प्रसाद का छोटा पैक ₹50 में तथा रुद्राक्ष माला ₹100 में काउंटर से उपलब्ध कराई जाती है। यह मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं हेतु सेवा प्रकल्प का उदाहरण है।