27 वर्षों से वांछित ईनामिया अभियुक्त लंका पुलिस द्वारा हुआ गिरफ्तार

सनसनीखेज हत्या के अभियोग में विगत 27 वर्षों से वांछित पचास हजार का ईनामिया अभियुक्त लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुआ।विगत 27 वर्षों से वांछित ईनामिया अभियुक्त कल्लू सिंह के गुजरात प्रान्त मे पहचान बदलकर छिपे होने की जानकारी मुखबिर द्वारा प्राप्त हुयी। उपरोक्त जानकारी के आधार पर थाना स्थानीय से पुलिस बल को रवाना करते हुए अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गयी तथा स्थानीय पुलिस की मदद से संदिग्ध अभियुक्त की पहचान सुनिश्चित किये जाने हेतु थाना स्थानीय लाया गया जहाँ वादी मुकदमा द्वारा अभियुक्त को देखते हुए पहचान लिया गया एवं प्रकरण के सम्बन्ध में पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर थाना लंका पर हिरासत पुलिस लिया गया।

17.04.1997 को हैरिटेज अस्पताल के तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी  विधानचन्द तिवारी जो हास्पिटल के पोर्टिगो में मारूति जैन गाड़ी के बोनट पर रखकर फाइलों पर दस्तखत कर रहे थे कि अचानक दो अज्ञात हमलावरों द्वारा उनके ऊपर गोली चला दी गयी। गोली लगने से उन की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा घटनाक्रम में राजेश कुमार एवं महन्थ यादव भी गोली लगने के कारण घायल हुए। मजरूब राजेश कुमार द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया तथा उपरोक्त हमलावरों द्वारा उसी दिन नैपुरा कला में मायाराम पर जान से मारने की नियत से अवैध असलहे से हमला किया गया जिसमें मायाराम उपरोक्त को पेट में गोली लगी जिनका इलाज बी०एच०यू० अस्पताल में हुआ । अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु 50000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था जिसे थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। । 


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post