मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग थाना चौक पर की गई। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए एसीपी डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने और प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में की गई एसीपी ने आए हुए ताजदारों से मोहर्रम पर बैठने वाली ताजिया पर बात की लोगों ने अपने-अपने ईमाम चौकों की समस्या सीवर पानी बिजली के बारे में बताया जिसको लेकर उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि जुलूस निकालने वाले मार्गों को समय से पहले ठीक कर दिया जाएगा। मोहर्रम के उठने वाली ताजिया के बारे में एसीपी ने लोगों से कहा की ऊंचाई ताजिया की उतनी ही रहना चाहिए जितनी पिछले साल थी और अखाड़े के जुलूस के बारे में शस्त्र यानी तलवार भाला ना लेकर चले ।