माँ कम्प्यूटर एजुकेशन, दारानगर व श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इण्टर कालेज के संयुक्त तत्वाधान में 15 मई से चल रहे समर कैंप 2025 का समापन समारोह शानदार प्रकार से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक तिवारी महापौर व माँ कम्प्यूटर एजुकेशन, संस्था के सचिव रत्नेश कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित करके किया। फिर रत्नेश कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके उनको स्मृति चिह्न प्रदान करके उनका सम्मान किया। महापौर द्वारा समर कैंप में 35 दिनों तक सुबह-शाम चले समर कैंप में 30 बेस्ट टीचर्स व मैनेजमेंट टीम को सम्मानित किया गया।महापौर ने कहा कि आज के युग में इस प्रकार का प्रशिक्षण शिविर महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है। इस प्रकार के शिविर से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाकर उनके अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को निखारकर उस क्षेत्र में अच्छी नौकरी या अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सकती है।
इस प्रकार के कैंप लगाकर अनेक विषयों को एक जगह पर सुचारू रूप से चलाना बहुत ही सराहनीय है।रत्नेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के शिविर से महिलाएँ, बच्चों व लड़कियाँ आत्म निर्भर बनाते है इस प्रकार के कोर्स आज के समय में बहुत जरूरी है। कार्यक्रम का शुभारंभ 'सुरभि ग्रुप से कत्थक द्वारा "स्वागत गीत" श्री राम वन्दना से हुआ। इसके बाद नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य किया गया। इसके बाद 'सुनीता व नीलम के ग्रुप' द्वारा 'ब्युटिशियन रैम्प शो में दुल्हनों के श्रृंगार को बहुत ही खुबसूरती से प्रस्तुत किया गया। 35 दिनों तक समर कैंप में 30 बेस्ट टीचर्स ने 30 कलाओं में बच्चों, बालिकाओं व महिलाओं को ट्रेनिंग कैम्प में डांस, कत्थक, ब्युटिशियन, योगा, फेशन डिजाइनिंग, स्केटिंग, मार्शल आर्ट, गिटार, कम्प्युटर, मेंहदी आदि के हुनर सिखाए, और प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी दिया गया।