मलदहिया स्थित फ्लोलेस फोर्स ब्यूटी सैलून का भव्य उद्घाटन एथलिस्ट नीलू मिश्रा ने फीता काट कर एव केक काटकर किया। इस अवसर पर पूरे सैलून को आकर्षक ढंग से सजाया गया था सैलून की संचालिका सपना गुप्ता एव सुजाता गुप्ता ने इस सैलून की विशेषता को बताया।
महिलाओं के लिए यह सैलून खोला गया है आज के परिवेश में सारी उन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खोला गया है जो महिलाएं चाहती है इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने हर हर महादेव के नारे के साथ नीलू मिश्रा का स्वागत किया उन्हें अंग वस्त्रम एव बुके भेंट किया उन्होंने संचालिका को बधाई दी ।