स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल में मनाया गया योग दिवस, हुआ सामूहिक योगाभ्यास

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां के प्रांगण में विद्यालय समूह के विद्यार्थी, शिक्षक तथा 91 यू०पी० बटालियन व 97 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी० कैडेट्स के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन हुआ।ऊषाकाल की रमणीय बेला में सभी विद्यार्थी, शिक्षक के साथ बड़े स्तर पर योगाभ्यास प्रारम्भ हुआ। योगाचार्य की भूमिका निभा रहे शारीरिक शिक्षा के शिक्षक गोरखनाथ ने योग के सभी आसन सुर्यनमस्कार से लेकर वज्रासन, मण्डूक आसन, मकरासन, शवासन, आदि तथा प्राणायाम के तहत कपालभाति, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम, व उद्‌गीत आदि के विषय में लाभ व सावधानियों को विस्तार से बताकर अभ्यास कराया।

विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने इस स्वर्णिम बेला में उपस्थित होकर योग शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया और कहा कि आज के बदलते परिवेश में प्रत्येक व्यक्ति की दिनचर्या, जीवन-शैली में अपार बदलाव हो रहे हैं। योग जीवन जीने की एक कला एवं विज्ञान दोनों है, साथ ही साथ यह आत्म-ज्ञान का सशक्त माध्यम है। योग का शाब्दिक अर्थ एकीकरण है, जिसके अन्तर्गत हम अपने शरीर, मन, मस्तिष्क एवं आत्मा में योग के माध्यम से संतुलन स्थापित करने एवं उसे बनाये रखने का प्रयास करते हैं।योग शिविर में प्रधानाचार्य बनपुरवा डॉ. ए०के० चौबे, छात्रावास अधीक्षक लेफ्टिनेंट एम०एस० यादव (रि०), हवलदार यादव, शशिकान्त शर्मा, एन०सी०सी० कैडेट शिवमराज, कार्तिकेय, विवेकानन्द सहित समस्त शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post