पुराने से नए कानून में बदलाव की वजह से लोगों को मिलेगी राहत

नए और पुराने कानून में बदलाव से आम जनमानस को तो राहत मिलेगी ही जो मुवक्किल है उनको और भी राहत मिलेगी जी हां बताते चले की वाराणसी के अधिवक्ताओं का कहना है कि पुराने कानून अंग्रेज अपने आधार पर बनाए जिससे भारतवासियों पर उत्पीड़न कर सकें लेकिन अब नए कानून में जो धाराएं आई हैं उसमें सिर्फ दोषियों को ही सजा मिल सकेगी।

अधिवक्ता भानु प्रताप सेठ और शिवम कुमार ने बताया कि जो हमारे पुराने कानून थे वह आईपीसी, सीआरपीसी, एविडेंस । 1 जुलाई 2024 से भारत सरकार द्वारा नया कानून लाया गया बीएनएस,बीएनएसएस,बीएससी यह कानून जो है कि पुराने कानून जो थे हमारे समाज को बहुत तरीके से उनका को पॉइंट था जैसे उनको न्याय व्यवस्था नहीं मिल पाती थी उनको न्याय नहीं मिल पाता था पुराने छोटे-छोटे मुकदमे लंबे-लंबे समय तक न्यायालय में लंबित चल रहे हैं और विचाराधीन चल रहे हैं जिसमें क्लाइंट को रिलीफ नहीं मिलती थी उसको राइट नहीं मिल पाता था क्या-क्या चीज उनको चाहिए और क्या-क्या उनको करना चाहिए और नए कानून में यह सरल भाषा में है इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है एक्सेसिबिलिटी पावर ज्यादा है और इसमें कुछ नए क्षेत्र जुड़े हैं आतंकवाद संगठित अपराध हो गए व महिलाओं से रिलेटेड अपराध हो गया। एक मुद्दा समाज के लिए बहुत ही बेकार मुद्दा था माल बीजिंग का माल बीजिंग में यह होता था कि भीड़ इकट्ठा होती थी अपराधी की पीठ पीठ का जान ले लेती थी इसमें अब सजा का प्रावधान हो गया पहले नहीं था इसमें एक और अच्छी बात है कि 15 दिन की पुलिस हिरासत रहती थी उसको बढ़कर के 90 दिन तक कर दी गई महिलाओं की अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं इसको देखते हुए हमारी सरकार कानून तो बना दी है लेकिन उसको लागू नहीं हो पा रहा है यह न्यायिक व्यवस्था कानून के कारण हो या पुलिस व्यवस्था के कारण हो अप्लाई ही नहीं हो पा रहा है इसमें कुछ नए-नए मुद्दे आ रहे हैं जैसे महिलाओं पर उत्पीड़न हो रहा है उसमें से तो पहले से ही आपका कानून प्रावधान बना है घरेलू हिंसा हो गया कुछ प्रोसेस में अपॉइंटमेंट बिल और कुछ नई धारा आ गई आईपीसी की 69 धारा आ गई है इसमें यह समझता है कि जो फिजिकल रिलेशन बनाते हैं शादी  का झांसा देकर की लड़कियों के साथ फिजिकल रिलेशन बनता है तो इसके लिए सरकार ने बहुत ही अच्छा काम की है जिससे लड़कियों का शोषण नहीं होगा उनका जो अधिकार था उन्हें मिलेगा अधिवक्ताओं द्वारा कहा गया कि अगर कोई लड़की आपको झूठे केस में फसाना चाहती है तो उसके लिए आपके पास एविडेंस जरूर होना चाहिए जैसे आजकल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से आप उसे एविडेंस को अपने पास साक्ष्य के रूप में मौजूद रख सकते हैं जिससे कि न्याय दिलाने में मदद करेगा जिससे कि जो गलत है उसको सजा मिलेगी


Post a Comment

Previous Post Next Post