यूपी में कोरोना ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. कोरोना ने वाराणसी में भी दस्तक दे दी है. जिले में एक नया केस सामने आया है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिन्हें आइसोलेट किया गया है. साथ ही BHU में 10 बेड रिजर्व रखे गए हैं. हालांकि वर्तमान में कुल 6 संक्रमित मरीज हो गए हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी है।वाराणसी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जनपद में एक नया मामला सामने आया है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की छात्रा में कोविड संक्रमण की पुष्टि की गई है. पहले उसे सर्दी जुकाम की समस्या थी.
वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद में अबतक कुल 6 कोरोना के केस सामने आए हैं. जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही पूरे जनपद में कोविड गाइडलाइन को जारी कर दिया गया है. सभी लोगों से अपील की जा रही है कि वह संक्रमण को लेकर के सतर्क रहें. साथ ही गाइडलाइन व नियमों का पालन करें. हालांकि इस नए वेरिएंट से बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है.