कानपुर के थाना ग्वालटोली क्षेत्र स्थित "बैठक रेस्टोरेंट" में बीती रात दबंगों ने जमकर तांडव मचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नशे में धुत 5 से 6 लोगों ने रेस्टोरेंट में घुसकर कर्मचारियों और अन्य लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
एक कर्मचारी को घंटों पीटा गया, और जब कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। आरोपियों की गुंडई का आलम ये रहा कि उन्होंने मौके पर पहुंची ग्वालटोली पुलिस से भी धक्का-मुक्की और बदसलूकी की।पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और घायल कर्मचारी का इलाज कराया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
Trending