प्रणाम वन्दे मातरम् समिति द्वारा अध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में प्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान की नई फिल्म "सितारे ज़मीन पर" का विरोध किया गया। समिति के सदस्यों ने फिल्म के पोस्टर जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि आमिर खान बार-बार अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से तुर्की और पाकिस्तान जैसे भारत विरोधी देशों के समर्थन में नजर आते हैं, लेकिन जब उनकी फिल्म रिलीज़ होती है, तब उन्हें देशभक्ति की याद आती है।
ऐसे व्यक्तित्वों की मंशा पर सवाल खड़ा होता है कि क्या यह राष्ट्र के नाम पर भावनात्मक खेल नहीं है?उन्होंने यह भी कहा कि आमिर खान ने पूर्व में यह भी बयान दिया था कि उन्हें भारत में डर लगता है, जबकि 26/11 जैसे हमलों के दौरान भी उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। ऐसे वक्तव्य केवल देश की छवि को धूमिल करते हैं और कहीं ना कहीं उनकी कमाई भारत विरोधी तत्वों के हित में जाती है।सोमनाथ विश्वकर्मा व दीपक आर्य ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे आमिर खान की इस फिल्म का बहिष्कार करें और ऐसे कलाकारों को सबक सिखाएं जो देश की आस्था और भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं।