बनारस घराने के संगीत परंपरा को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाए और पूरे भारतवर्ष में बनारस घराने के जितने भी कलाकार हैं वह अपने-अपने माध्यम से बनारस घराने की संगीत परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं एवं बनारस घराने की गायन वादन नृत्य एवं संगीत की सभी विधा को आने वाले पीढ़ी तक पहुंचाने एवं उसकी संरक्षक हेतु एक प्रेस वार्ता , बनारस घराने के युवा एवं विद्वत् जनो द्वारा आयोजित किया गया।
कबीर चौरा “सारंगी गुरुकुल” में आयोजित पत्रकार वार्ता में सितार वादक पंडित देवव्रत मिश्रा ने कहा कि यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि बनारस में कलाकार नहीं है परंतु हम जनता को काशी वासियों को यह बताना चाहते हैं कि बनारस घराने से जुड़े कलाकार उनके आशीर्वाद से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में बनारस घराने के नाम से सात दिवसीय संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें बनारस घराने के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।