नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस पर निःशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप का हुआ

जिला युवा कांग्रेस वाराणसी के तत्वावधान में नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर निःशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया। अनुभवी डॉक्टरों द्वारा नेत्र परीक्षण के साथ-साथ निःशुल्क चश्मों और आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया।

यह कैंप समाज के जरूरतमंद तबके को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें सेवा, समर्पण और संवेदनशीलता की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अधिवक्ता विकास सिंह ने की, जबकि कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश सचिव सिद्धार्थ केशरी रहे। मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी माधव कृष्णा उपस्थित रहे, वहीं मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महासचिव मयंक चौबे ने कार्यक्रम को संबोधित किया। संचालन प्रदेश महासचिव चंचल शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने राहुल गांधी जी के संघर्षपूर्ण, संवेदनशील एवं जनसेवक जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि "राहुल गांधी जी न केवल एक राजनेता हैं, बल्कि वे देश के शोषित, पीड़ित, वंचित और हाशिए पर खड़े लोगों की सशक्त आवाज हैं। उनका जीवन न्याय, समानता और सत्य के मूल्यों को समर्पित है।"युवा कांग्रेसजनों ने इस सेवा कार्यक्रम के माध्यम से श्री राहुल गांधी जी के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं जनसेवा के मार्ग में सफलता की मंगलकामना की।उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से जिला प्रभारी माधव कृष्णा, जिलाध्यक्ष अधिवक्ता विकास सिंह, प्रदेश महासचिव मयंक चौबे, प्रदेश महासचिव चंचल शर्मा, प्रदेश सचिव सिद्धार्थ केशरी, प्रदेश महासचिव अरुणेश सिंह अन्नू,अर्शिया खान,धीरज सोनकर,रोहित दुबे समेत अन्य युवा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post