वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वाराणसी दौरे पर दालमंडी के चौड़ीकरण का काम तेजी से शुरू करने का निर्देश दिया था।
जिसके बाद पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट वाराणसी के दालमंडी में फाइनल नापी के बाद लाल निशान लगा रहा है।
इस दौरान स्थानीय लोगों को नापी के जद में आ रहे स्थान को खाली करने की हिदायत दी जा रह
वाराणसी के दालमंडी मे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा नापी की जा रही है। जिसमें नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जलकल विभाग एवं पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहे। दालमंडी से लेकर लंगड़ा हाफिज मस्जिद तक नापी की गई और लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि जहां तक नापी की जा रही है वहां तक स्वेच्छा से खाली कर दें। यदि टीम अतिक्रमण हटाने के लिए आएगी तो मुआवजा भी देना होगा। ऐसे में लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।