सनातन धर्म ज्ञान संवर्धन बाल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

श्री मुकुन्द गोपाल सेवा संस्थान द्वारा संचालित श्रीमुरलीधर पुस्तकालय एवं वाचनालय के अन्तर्गत सनातन धर्म ज्ञान संवर्धन बाल प्रशिक्षण शिविर 14 मई से लगतार चल रहा था जिसका आज समापन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम षष्ठपीठ श्री गोपाल मंदिर प्रांगण में किया गया। यह शिविर विगत 24 वर्षों से लगातार आयोजित किया जाता रहा है। शिविर में षष्ठपीठाधीश्वर श्याम मनोहर महाराज व षष्ठपीठ युवराज प्रियंदु बावा का सहयोग रहता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो॰ मनु लता शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के परिवेश में इस तरह के शिविर का आयोजन आज की युवा पीढ़ी के लिए अति आवश्यक है क्योंकि समय की गति के साथ उन्हें चलने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीनाथ जी की छवि पर माल्यार्पण कर हुआ। शिविर के बालक-बालिकाओं द्वारा मंगलाचरण किया गया। मुख्य अतिथि का माल्यार्पण छाया बेन ने किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी अतुल शाह, अरूण पारिख, मनोज मुनिमवाला, राममोहन दास गुप्ता एवं अजय कृष्ण अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजकिशोर दास ने किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post