काशी से अमरनाथ यात्रियों की सेवा में चंदनबाड़ी में लगेगा 25वां विशाल भंडारा, मिलेगा बनारसी स्वाद और श्रद्धा का संगम

वाराणसी से जम्मू-कश्मीर की पवित्र अमरनाथ यात्रा पर निकलने वाले हजारों शिवभक्तों की सेवा के लिए इस वर्ष भी काशी का योगदान अतुलनीय रहेगा।श्री बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति के बैनर तले 25वां विशाल भंडारा चंदनबाड़ी आधार शिविर पर, जुलाई से रक्षाबंधन तक सतत रूप से चलेगा।इस भंडारे में लगभग 300 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है, जहां श्रद्धालु बनारसी कचौड़ी, जलेबी, पूड़ी, मसाला डोसा, ठंडाई, पान और कई पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे।साथ ही यात्रियों के लिए कंबल, जूते, मोजे, मास्क, टोपी, स्वेटर जैसी सुविधाएं भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

दूसरा जत्था 28 जून को दिलीप सिंह बंटी व विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में रवाना होगा। इसके पूर्व लक्सा से एक बाइक रैली निकाली जाएगी, जो गदौलिया, चौक, लहुराबीर होते हुए वाराणसी कैंट स्टेशन तक जाएगी।यह रैली बनारस की गलियों से होकर महादेव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएगी ।सेवा समिति ने बताया कि इस बार चंदनबाड़ी में पहले से तीन गुना अधिक यात्रियों के पहुंचने की संभावना है। बनारस सहित अन्य स्थानों से परमिट संबंधी परेशानियों में भी समिति सक्रियता से सहायता कर रही है।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post