"ऑपरेशन सिंदूर" में गूंजी नारी शक्ति की हुंकार, देशभक्ति से भरा सभागार

ये सिंदूर नहीं मिटने देंगे... तिरंगा कभी झुकने नहीं देंगे...वाराणसी के श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में गूंजे ये बुलंद स्वर, जब श्री काशी अग्रवाल समाज के समाज सेवा विभाग द्वारा आयोजित 41वें ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन हुआ।मुख्य अतिथि डॉ. तनु पाटनी  और संतोष कुमार अग्रवाल सहित कई विशिष्ट जनों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों द्वारा बनाई गई कला कृतियों का अवलोकन किया।

इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों और महिलाओं ने आत्मनिर्भरता, भारतीय कला और नेतृत्व कौशल को आत्मसात किया — इंटरनेट और गैजेट्स से दूर, एक सकारात्मक और रचनात्मक वातावरण में।कार्यक्रम की सबसे विशेष प्रस्तुति रही "ऑपरेशन सिंदूर" — एक नृत्य नाटिका, जिसमें महिला शक्ति की विजय और देशभक्ति का जज्बा दर्शकों के दिलों को छू गया। तालियों की गूंज के बीच, पूरा सभागार भारत माता के जयकारों से भर उठा।60 कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों को प्रमाणपत्र दिए गए और अतिथियों को सम्मानित किया गया। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post