कमिश्नरी सभागार में "विकसित भारत में स्ट्रीट वेंडरों के समक्ष चुनौतियां एवं समाधान" विषय पर एक महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन द्वारा किया गया, जिसमें अधिवक्ताओं, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में पथ विक्रेताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र विधि प्रकोष्ठ संयोजक अधिवक्ता अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 19(1)(g) और "पथ विक्रेता अधिनियम, 2014" के तहत स्ट्रीट वेंडरों को व्यापार का मौलिक अधिकार प्राप्त है। उन्होंने प्रशासन से अधिनियम की धारा 3.3 सहित सभी प्रावधानों के सख्त अनुपालन की मांग की और पुलिस द्वारा किए जा रहे कठोर व्यवहार को संविधान विरोधी करार दिया।
गोष्ठी के दौरान संगठन की ओर से अधिवक्ताओं का माल्यार्पण, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। साथ ही प्रथम स्वच्छता शहीद प्रमोद कुमार निगम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने की। संयोजन मनोज कुमार, सहसंयोजन वाचस्पति मिश्रा और संचालन महासचिव अभिषेक निगम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यवाहक अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा ने दिया।अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि वेंडरों का उत्पीड़न जारी रहा तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।