सिद्धगिरीबाग स्थित होटल में राष्ट्रव्यापी समाजसेवी संगठन अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रतिष्ठित स्थानीय शाखा मारवाड़ी युवा मंच काशी का 13वां कार्यसमिति का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। सर्वप्रथम हनुमान जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर हनुमान चालीसा पाठ किया तत्पश्चात मुख्यअतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जाजोदिया प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रीति बाजोरिया अमित तोदी शरद जालान समाजसेवी सुरेश तुलस्यान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रीति बाजोरिया ने वर्तमान अध्यक्ष अमित तोदी अध्यक्ष, सी ए शरद जालान सचिव, श्याम हिम्मतसिंहका कोषाध्यक्ष तथा श्रवण पोद्दार, पंकज नेवटिया, नयन अग्रवाल, अमन देवड़ा, शिखर बागला एवं आशीष कसेरा ने कार्यकारिणी सदस्य के पदों की शपथ ली । समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष इशांक शाह ने नए अध्यक्ष को पिन पहनाई ।कार्यक्रम में सदस्यों ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।