गंगा डॉल्फिन प्रोग्राम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

काशी के विश्व प्रशिद्ध घाट अस्सीघाट के सुबह ए बनारस मंच पर गंगामित्रों द्वारा चित्रकला,रंगोली व भाषण प्रतियोगिता का भव्य व दिव्य आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में 5 से 6 विद्यालयों व विश्वविद्यालयों के लगभग 200 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया । यह प्रतियोगिता तीन ग्रुप में संचालित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सी शेखर ने गंगा,डॉल्फिन व योगा के महत्व पर प्रकाश डाला । 

वहीं विशिष्ट अतिथि महामना मण्डल अध्यक्ष अनुराग ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । प्रोग्राम का संचालन गंगा डॉल्फिनमित्र धर्मेन्द्र पटेल ने किया। प्रोग्राम समाप्ति के उपरांत प्रथम,द्वितीय और तृतीय विजेताओं को नमामि गंगे गंगामित्र का मेडल व सर्टिफिकेट भी दिया गया । वहीं बाकी प्रतिभागीयों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post